CG Vyapam Updates, CG PET, CG PAT, CG PPHT, CG PPT, Chhattisgarh BSc Nursing, Chhattisgarh BSc BEd, Chhattisgarh BA BEd कोरोना के लगातार संक...
कोरोना के लगातार संक्रमण के बढ़ने के कारण स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक चाहते है की ऐसी कोई परीक्षा आयोजित ना की जाए जिसके भीड़ इकट्ठी हो इस कारण CG Vyapam द्वारा लिए जाने वाले परीक्षा जैसे CG PET, CG PAT, CG PPHT, CG PPT, BSc Nursing, BSc BEd, BA BEd आयोजित ना हो ऐसी मांगे की जा रही है। जैसे की पिछले साल 2020 में हुआ था।
पर पिछले साल के बच्चों ने परीक्षा केंद्र मे जाकर एग्जाम दिया था इस कारण पिछले साल 12th के परसेंट को आधार बना कर बच्चों को CG PET, CG PAT, CG PPHT, CG PPT, BSc Nursing, BSc BEd, BA BEd आदि प्रवेश परीक्षा लिए बिना ही कॉलेजों में एडमिशन दे दिया गया था।
लेकिन इस साल मतलब की 2021 के 12th क्लास के बच्चो ने घर में रहकर उत्तर लिखे है, जिस कारण इस साल 12th के परसेंट पर एडमिशन देना उचित नहीं होगा इस कारण इस साल CG Vyapam के द्वारा CG PET, CG PAT, CG PPHT, CG PPT, BSc Nursing, BSc BEd, BA BEd आदि एग्जाम कैंसल होने के बहुत ही कम चांस है या यू कहे की ये सभी एग्जाम होगा ही इसलिए आप सभी स्टूडेंट्स जो इन प्रवेश परीक्षा को दिलाना चाहते है और छत्तीसगढ़ के अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते है तो उनको इन एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से करनी होगी और अच्छे रैंक से ये प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी ।
एग्जाम कोरोना वायरस के लिए जारी गाइडलाइन को पूरी तरह ध्यान में रखकर और सभी नियमो का पालन करते हुए कराया जायेगा।
हम इसी तरह आपको CG Vyapam द्वारा ली जाने वाली परीक्षा जैसे CG PET, CG PAT, CG PPHT, CG PPT, BSc Nursing, BSc BEd, BA BEd आदि के अपडेट लगातार देते रहते है, इसलिए इसी तरह की जानकारी लगातार पाने के लिए आप नीचे दिए गए Whatsapp Group और Telegram Channel के लिंक के माध्यम से हमसे जुड़ें।
Telegram Channel में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करे
धन्यवाद !
आप हमे Facebook, Instagram और Twitter पर भी Follow कर सकते है, हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
No comments