इस आर्टिकल में हम CG PAT के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे PAT का पूरा नाम Pre Agriculture Test मतलब की एग्रीकल्चर के अलग अलग कोर्स में एडमि...
इस आर्टिकल में हम CG PAT के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे PAT का पूरा नाम Pre Agriculture Test मतलब की एग्रीकल्चर के अलग अलग कोर्स में एडमिशन लेने से पहले होने वाला टेस्ट या परीक्षा छत्तीसगढ़ में PAT का एग्जाम दिला कर बीएससी एग्रीकल्चर, बीटेक एग्रीकल्चर में एडमिशन ले सकते है। CG PAT का एग्जाम दिलाने के लिए आपको पहले CG Vyapam के साइट पे जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा इसका फॉर्म ऑनलाइन फिल किया जाता है, एग्जाम फॉर्म हर साल मार्च-अप्रैल में CG Vyapam के द्वारा निकाली जाती है पर लॉकडाउन होने के कारण एप्लीकेशन फॉर्म आने में देरी हो रही है, एग्जाम फॉर्म की नोटिफिकेशन पाने के लिए आप हमारे Wahtsapp Group और Telegram Channel को ज्वाइन कर ले एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज होने पर हम आपको वहा नोटिफिकेशन सबसे पहले दे देंगे Whatsapp Group और Telegram Channel ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
Whatsapp Group में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करे
Telegram Channel में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करे
CG Vyapam द्वारा लिए जाने वाले इस PAT एग्जाम को दिलाने के बाद जैसा आपने स्कोर किया होगा उसके आधार पर आपको रैंक मिलता है इस रैंक के आधार पर आपको छत्तीसगढ़ में स्थित एग्रीकल्चर कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। अगर आपकी रैंक अच्छी है तो आपको एक अच्छा और गवर्मेंट कॉलेज मिलने की पूरी संभावना है। PAT एग्जाम दिलाने के बाद मिले रैंक के साथ आपको IGKV मतलब इंद्रा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की साइट में जाकर काउंसिल के लिए फॉर्म फिल करना होगा इस काउंसिल ने आपके रैंक के हिसाब से आपको कॉलेज एलॉट किया जाता है, इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सही से हो जाने के बाद आपको मिले एग्रीकल्चर कॉलेज में प्रवेश दे दिया जाता है।
आने वाले आर्टिकल में मैं आपको छत्तीसगढ़ ने स्थित सभी गवर्मेंट और प्राइवेट कॉलेज के बारे में बताऊंगा, इसलिए इसी तरह की जानकारी लगातार पाने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक से हमसे जुड़े रहे।
अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी तरह का सवाल करना हो तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे हम आपके पूछे प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
धन्यवाद !
IGKV me admission ke liye minimum kitne marks jaruri hai
ReplyDelete