cgpet 2021 registration, exam date, eligibility, merit list, results CG PET KYA HAI :- CG PET का Full Form Chhattisgarh Pre Engineering Test...
cgpet 2021 registration, exam date, eligibility, merit list, results |
CG PET KYA HAI :-
CG PET का Full Form Chhattisgarh Pre Engineering Test होता है, मतलब की Engineering में एडमिशन लेने से पहले होने वाली परीक्षा। यह एक State Level मतलब राजकीय स्तर की परीक्षा है जिसे CG Vyapam करती है। अगर आप Engineering फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है और आप छत्तीसगढ़ में Bachelor of Engineering और Bachelor of Technology जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको CG PET का एग्जाम दिलना होगा।
CG PET 2021 APPLICATION FORM :-
CG PET का एग्जाम दिलाने के लिए आपको पहले CG Vyapam के साइट पे जाकर CG PET 2021 के लिए Registration करना होगा इसका फॉर्म ऑनलाइन फिल किया जाता है, एग्जाम फॉर्म हर साल मार्च-अप्रैल में CG Vyapam के द्वारा निकाली जाती है पर लॉकडाउन होने के कारण एप्लीकेशन फॉर्म आने में देरी हो रही है, एग्जाम फॉर्म की नोटिफिकेशन पाने के लिए आप हमारे Wahtsapp Group और Telegram Channel को ज्वाइन कर ले एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज होने पर हम आपको वहा नोटिफिकेशन सबसे पहले दे देंगे। Whatsapp Group और Telegram Channel ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
Whatsapp Group में ज्वाइन होने के लिए क्लिक करे
Telegram Channel में ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करे
CG PET 2021 APPLICATION FEE :-
CG PET के एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए CG Vyapam Category Wise अलग अलग फीस लेते है। Category Wise आपको इस तरह से फीस देना होता है
• General स्टूडेंट्स को 200 रूपये ऑनलाइन पे करना होता है।
• OBC स्टूडेंट्स को 150 रूपये ऑनलाइन पे करना होता है।
• SC/ST स्टूडेंट्स को 100 रूपये ऑनलाइन पे करना होता है
ये फीस ऑनलाइन आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा कर सकते है
CG PET 2021 ELIGIBILITY CRITERIA :-
CG PET दिलाने के लिए आपको अपनी 12th Class PCM यानी Physics, Chemistry और Mathematics के साथ पास करनी अनिवार्य है क्युकी बिना PCM के आप Engineering College और Engineering Course में एडमिशन नहीं ले सकते।
CGPET RESULT 2021 :-
CGPET का एग्जाम दिलाने के बाद इसका रिजल्ट भी आपको वही देखने को मिलेगा जहा से आपने एप्लीकेशन फॉर्म फिल किया था मतलब कि आपको रिजल्ट CG Vyapam के साइट पर देखने को मिलेगा, रिजल्ट घोषित होने पर हम आपको हमारे Whatsapp Group और Telegram Channel से सूचना सबसे पहले दे देंगे।
आने वाले आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ ने स्थित सभी गवर्मेंट और प्राइवेट कॉलेज के बारे में अच्छी तरह से बताएंगे, इसलिए इसी तरह की जानकारी लगातार पाने के लिए आप ऊपर दिए गए Whatsapp Group और Telegram Channel के लिंक से हमसे जुड़े रहे।
अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी तरह का सवाल करना हो तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे हम आपके पूछे प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
धन्यवाद !
आप हमे Facebook, Instagram और Twitter पर भी Follow कर सकते है, हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :-
No comments