CHHATTISGARH PHARMACY, ENGINEERING 3RD PHASE COUNSELLING SCHEDULE, CG PPHT 2021 3RD PHASE ONLINE COUNSELLING, CG PET 2021 3RD PHASE ONLINE C...
CHHATTISGARH PHARMACY, ENGINEERING 3RD PHASE COUNSELLING SCHEDULE, CG PPHT 2021 3RD PHASE ONLINE COUNSELLING, CG PET 2021 3RD PHASE ONLINE COUNSELLING |
CHHATTISGARH PHARMACY, ENGINEERING 3RD PHASE ONLINE COUNSELLING SCHEDULE:-
Pharmacy और Engineering 3rd Phase Counselling की प्रक्रिया के लिए Schedule निम्नानुसार है :-
1} Online Counselling के लिये वेबसाईट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in में Online Application Form Fill करना एवं विकल्प फार्म भरना - 8 नवंबर 2021 को 11.00 बजे से 11 नवंबर 2021 को 3.00 बजे तक
2} दस्तावेज परीक्षण केन्द्रों (DVCs) में दस्तावेजों का परीक्षण - 8 नवंबर 2021 सुबह 11.00 बजे से 11 नवंबर 2021 शाम 5.00 बजे तक
3} CG PET 2021 Counselling और CG PPHT 2021 Counselling द्वारा कॉलेजों में सीट का आबंटन - 13 नवंबर 2021 (शाम 4.00 बजे)
4} CG PET 2021 Counselling और CG PPHT 2021 Counselling द्वारा आबंटित संस्था में प्रवेश लेने का कार्य - 15 नवंबर 2021 सुबह 11.00 बजे से 16 नवंबर 2021 शाम 5.00 बजे तक
5} रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड करना - 17 नवंबर 2021 (सुबह 11:00 बजे)
RELATED ARTICLES :-
IMPORTANT INSTRUCTIONS :-
1} सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु ''छत्तीसगढ़ तकनीकी संस्थानों हेतु प्रवेश नियम 2021' तथा Online Counselling की विस्तृत प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी हेतु संचालनालय की वेबसाईट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in का अवलोकन करें।
2} सीट आबंटन से पूर्व अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का परीक्षण निर्धारित समयावधि में दस्तावेज परीक्षण केन्द्र में कराना अनिवार्य है। इसके बिना आवंटन हेतु विचार नहीं किया जायेगा, दस्तावेज परीक्षण केन्द्र में अभ्यर्थी
को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।
3} ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम चरण/ द्वितीय चरण में आवंटित सीट पर प्रवेश ले लिया है एवं प्रवेषित सीट से संतुष्ट है, उन्हें तृतीय चरण में भाग नहीं लेना चाहिए, ऐसे अभ्यर्थी यदि अपनी पूर्व आबंटित सीट बदलना चाहते हैं तो उन्हें इसकी अनुमति है, परंतु उन्हें भी तृतीय चरण में पुनः नियमानुसार ऑनलाईन आवेदन उपरांत दस्तावेजों का परीक्षण निर्धारित समयावधि में दस्तावेज परीक्षण केन्द्र में कराना होगा, तृतीय चरण में सम्मिलित होने पर उनकी पूर्व आबंटित सीट स्वमेव निरस्त हो जायेगी एवं यह आवश्यक नहीं है कि उसे वह सीट पुनः मिले।
4} Online Counselling से संबंधित जानकारी हेतु दूरभाष क्रमांक 0771-2438666 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है या cgdtecounselling@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।
No comments