CG SCHOLARSHIP 2021-22 LAST DATE EXTENDED :- पहले cg scholarship portal द्वारा cg scholarship 2021-22 last date 30 नवंबर थी, अभी बहुत से शैक...
CG SCHOLARSHIP 2021-22 LAST DATE EXTENDED :-
पहले cg scholarship portal द्वारा cg scholarship 2021-22 last date 30 नवंबर थी, अभी बहुत से शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण व बहुत से शैक्षणिक संस्थानों द्वारा पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम ना घोषित होने के कारण cg post matric scholarship 2021-22 last date बड़ा कर 15 दिसंबर तक कर दी गई है, इसलिए अब आप cg scholarship 2021-22 में 15 दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे। किस किस प्रक्रिया हेतु तिथि कब तक रहेगी इसकी जानकारी आपको नीचे इसी आर्टिकल में मिल जायेगी और cg scholarship 2021-22 में आवेदन करने हेतु विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक भी आपको आर्टिकल के नीचे मिल जायेगा।
CG POST MATRIC SCHOLARSHIP 2021-22 में आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण तिथियां :-
1) विद्यार्थी द्वारा cg post matric scholarship 2020-21 में online आवेदन हेतु (नवीन/ नवीनीकरण) तिथि :- दिनांक 01.12.2021 से दिनांक 15.12.2021 तक
2) Draft Proposal Lock करने हेतु तिथि :- दिनांक 01.12.2021 से दिनांक 22.12.2021 तक
3) Sanction Order Lock करने हेतु तिथि :- दिनांक 01.12.2021 से दिनांक 27.12.2021 तक
4) Disburse शासकीय/अशासकीय की तिथि :- दिनांक 31.12.2021 तक
IMPORTANT LINKS FOR CG POST MATRIC SCHOLARSHIP 2021-22 :-
cg scholarship portal में register करने, login करने या ऑफिशियल साइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे :-
CG SCHOLARSHIP 2021-22 LAST DATE EXTENDED, CG POST MATRIC SCHOLARSHIP 2021-22 LAST DATE, CG SCHOLARSHIP 2021-22 |
छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई आदि के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश विलम्ब से प्रारंभ होने तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के फलस्वरूप तिथि में वृद्धि की जा रही है।
CG SCHOLARSHIP 2021-22 IMPORTANT INSTRUCTIONS :-
निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2021-22 की cg post matric scholarship हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेंगे एवं Draft Proposal Lock, Sanction Order Lock अथवा Disburse करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
Babulal
ReplyDeleteyour so vyapam
ReplyDelete