Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breking News

latest

CG SCHOLARSHIP 2020-21 LAST DATE AGAIN EXTENDED. CG POST MATRIC SCHOLARSHIP 2021-22 में आवेदन करने हेतु तिथि में पुनः वृद्धि, जानिए अब कब तक कर सकते है आवेदन।

CG SCHOLARSHIP 2021-22 LAST DATE EXTENDED :- पहले cg scholarship portal द्वारा cg scholarship 2021-22 last date 30 नवंबर थी उसके बाद cg scho...

CG SCHOLARSHIP 2021-22 LAST DATE EXTENDED :-

पहले cg scholarship portal द्वारा cg scholarship 2021-22 last date 30 नवंबर थी उसके बाद cg scholarship 2021-22 last date को बढ़ा कर 15 दिसंबर तक किया गया था क्युकी कई course और कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। अभी बहुत से शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण व बहुत से शैक्षणिक संस्थानों द्वारा पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम ना घोषित होने के कारण cg post matric scholarship 2021-22 last date को पुनः बढ़ा कर अब 30 दिसंबर तक कर दी गई है, इसलिए अब आप cg scholarship 2021-22 में 30 दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे। किस किस प्रक्रिया हेतु तिथि कब तक रहेगी इसकी जानकारी आपको नीचे इसी आर्टिकल में मिल जायेगी और cg scholarship 2021-22 में आवेदन करने हेतु cg post matric scholarship 2020-21 की official website का लिंक भी आपको आर्टिकल के नीचे मिल जायेगा।

साथ ही cg post matric scholarship 2021-22 में अप्लाई करने के बाद आपको अपने user id और password से login करके, cg scholarship 2021-22 aadhar authentication वाले पेज को भी जरूर से चेक कर लेना है की, aadhar authentication successful आ रहा है या failed अगर cg scholarship 2021-22 में आपका aadhar authentication failed आता है तो आपको अपने संस्था से संपर्क करके उसमे सुधार करने की जरूरत होगी।


CG POST MATRIC SCHOLARSHIP 2021-22 में आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण तिथियां :-

1) विद्यार्थी द्वारा cg post matric scholarship 2020-21 में online आवेदन हेतु (नवीन/ नवीनीकरण) तिथि :- दिनांक 15.12.2021 से दिनांक 30.12.2021 तक

2) cg post matric scholarship 2020-21 Draft Proposal Lock करने हेतु तिथि :- दिनांक 15.12.2021 से दिनांक 10.01.2022 तक

3) cg post matric scholarship 2020-21 Sanction Order Lock करने हेतु तिथि :- दिनांक 15.12.2021 से दिनांक 15.01.2022 तक

4) cg scholarship 2021-22 Disburse शासकीय/अशासकीय की तिथि :- दिनांक 20.01.2022 तक



IMPORTANT LINKS FOR CG POST MATRIC SCHOLARSHIP 2021-22 :-

cg scholarship portal में register करने, login करने या cg scholarship 2021-22 official website पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे :-





छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई आदि के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित cg post matric scholarship 2020-21 की पात्रता रखते है, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु online cg post matric scholarship 2020-21 (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही cg scholarship 2021-22 http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर online की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश विलम्ब से प्रारंभ होने तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के फलस्वरूप तिथि में वृद्धि की जा रही है।


CG SCHOLARSHIP 2021-22 IMPORTANT INSTRUCTIONS :-

निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2021-22 की cg post matric scholarship हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेंगे एवं Draft Proposal Lock, Sanction Order Lock अथवा Disburse करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

No comments

Read More